Realme X or OPPO K3 Which mobile to Buy ?

Oppo और Realme दोनों ने ही अपने मिड रेंज के पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन्स Oppo K3 और Realme X हाल ही में भारत में भी लॉन्च किये गये है । Oppo ने अपने K सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K3 में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं, Realme ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स का लुक और डिजाइन काफी मिलते हैं। आइए, जानते हैं फीचर्स के मामले में कौन सा स्मार्टफोन लेना बेहतर होगा?

Oppo K3 vs Realme X: डिजाइन और डिस्प्ले

दोनों ही स्मार्टफोन्स ऑल स्क्रीन डिजाइन के साथ लॉन्च किए गए हैं, इनमें कोई भी नॉच नहीं दिया गया है। Oppo K3 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है।

Realme X के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आसपेक्ट रेश्यो भी 19.5:9 दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। व्यूइंग एक्सपीरियंस के मामले में Realme X आपको Oppo K3 के मुकाबले बेहतर लगेगा क्योंकि इसमें 100 फीसद वाइब्रेंट डिस्प्ले दिया गया है।

Oppo K3 vs Realme X: परफॉर्मेंस

दोनों ही स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर पर काम करते हैं। Oppo K3 तीी 2 स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+64GB 17000, 8GB+128GB 20000 में उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,765mAh की बैटरी GameBoost 2.0 और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करता है। वहीं, Realme X में भी इसी तरह के फीचर्स दिए गए हैं। Realme X भी 2 स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB+128GB 17000 और 8GB+128GB 20000 में उपलब्ध है।

Oppo K3 vs Realme X: कैमरा

Oppo K3 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme X के बैक में भी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में Realme X बेहतर है लेकिन इसका 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा केवल प्रो मोड में ही काम करता है। सामान्य तौर पर यह 12 मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक करता है।

Oppo K3 vs Realme X: कीमत

OPPO K3

6GB+64GB 17000, 8GB+128GB 20000

Realme X

4GB+128GB 17000 और 8GB+128GB 20000

Verdict

दोस्तों मेरे हिसाब से आपको Realme X लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको 16+5mp का रियर कैमरा मिल जाता है और 17000 की कीमत में 4+128gb Variant मिल जाता है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram