Realme 1 और Realme U1 Google Camera, Color OS 6 Update

Realme 1 और Realme U1 यूज़र को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगा है। Realme इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने पुष्टि की है कि रोलआउट जारी कर दिया गया है लेकिन अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। Realme ने बताया कि अपडेट जल्द यूज़र तक पहुंच जाएगा। Realme U1 यूज़र ने उनके डिवाइस पर आए अपडेट के स्क्रीनशॉट को फोरम पर साझा किया है। Realme 1 और Realme U1 को इस महीने की शुरुआत में कलरओएस 6 बीटा अपडेट मिला था और पर्याप्त टेस्टिंग के बाद अब अंतत: अपडेट को बैच बनाकर जारी कर दिया गया है। बीटा यूज़र के लिए अपडेट का साइज़ 130 एमबी है, लेकिन जो यूज़र बीटा वर्जन पर नहीं है उनके लिए अपडेट फाइल का साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है।

बदलाव की बात करें तो Realme 1 और Realme U1 को मिले एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट के साथ स्टेट्स बार में नए नोटिफिकेशन आइकन, नया नेविगेशन जेस्चर, कलरओएस लॉन्चर के लिए ऐप ड्रावर, राइडिंग मोड और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है।

इसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल के लिए नया यूआई, एआई बोर्ड के लिए अपडेट यूआई और डिफॉल्ट थीम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा, कलरओएस 6 के साथ नाइटस्केप मोड, HAL3 सपोर्ट, Realme गेम सेंटर और Realme कम्युनिटी ऐप को जोड़ा गया है। HAL3 स्पोर्ट्स से अब आप Google Camera भी Install कर सकते हो इस Camera में Night Singh, Portrait, Slow Motion, Camera, Video work करता है। लिंक नीचे दी है ।

https://drive.google.com/file/d/1UGlzhh0goQulD-saOt9ZVxXN5zqZHX3K/view?usp=drivesdk

4 thoughts on “Realme 1 और Realme U1 Google Camera, Color OS 6 Update”

  1. Dear Sir,

    after updating to color OS6 my Realme 1 the hotspot doesn’t work anymore.
    Is there anything I can do?

    Thanks
    Alex

    Reply

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram