Vivo Z5 48MP Camera & SD712 के साथ 31 July को होगा Launch

Vivo Z5 की लॉन्च डेट को आफिशियल करते हुए बता दिया है कि 31 जुलाई को कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन टेक बाजार में दस्तक दे देगा। इस दिन कंपनी चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है तथा इसी ईवेंट के मंच से Vivo Z5 मोबाइल मार्केट में कदम रखेगा। Vivo Z5 को फिलहाल चीनी बाजार में ही उतारा जाएगा जो बाद में विश्व के अन्य देशों में दस्तक देगा। Vivo Z5 के लॉन्च इन्वाईट कंपनी द्वारा भेजे जाने शुरू कर दिए गए हैं I

Vivo को लेकर पिछले हफ्ते ही लीक सामने आया था कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘ज़ेड सीरीज़’ को बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इस सीरीज़ का आगामी डिवाईस Vivo Z5 होगा। लीक में फोन को 31 जुलाई को लॉन्च करने की बात कही गई थी। वहीं अब Vivo ने इस लीक पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए Vivo Z5 की लॉन्च का डेट का खुलासा कर दिया है। Vivo ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि कंपनी आने वाली 31 जुलाई को Vivo Z5 टेक मंच पर लॉन्च कर देगी।

Third Party Image Reference

Specifications

DISPLAY

Vivo Z5 से जुड़े लीक्स पर गौर करें तो इस फोन को कंपनी द्वारा 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस फोन के वॉटरड्रॉप नॉच होगी या फिर पंच-होल, यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में कदम रखेगा। Vivo Z5 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जा सकता है जो फनटच ओएस 9.0 पर काम करेगा।

Third Party Image Reference

Triple Rear Camera

Vivo Z5 की टीज़र ईमेज में ​तीन कैमरा सेंसर दिखाए गए हैं, जिन्हें देखते हुए माना जा सकता है कि कंपनी अपने इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च करेगी। वहीं लीक्स में कहा गया है कि फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ​सेंसर देखने को मिलेगा तथा इसके साथ ही बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए Vivo Z5 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Processor & Battery

अब तक कंपनी द्वारा अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए कई टीज़र्स जारी किए जा चुके हैं। नए टीज़र पोस्टर से पुष्टि हुई है कि इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर होगा और यह 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। इसमें 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग होने की जानकारी दी गई है जिसके बारे में एक दिन पहले ही पता चला था। फोन को टीना पर लिस्ट किए जाने से लगभग सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं और रेंडर्स से डिज़ाइन का भी खुलासा हो चुका है।

इंडिया में ये मोबाइल अगस्त में आ सकता है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram