हुवावे ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे Y9 प्राइम 2019 को लॉन्च कर दिया है। इसे 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 15,990 रुपए है। फोन की बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी। इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद रियलमी X और ओप्पो K3 से देखने को मिलेगा। 4000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन को कंपनी ने मई 2019 में ग्लोबली लॉन्च किया था। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल मिलेगा जो 15 किलो तक का प्रेशर झेल सकता है।
Huawei Y9 Prime 2019 स्पेसिफिकेशन्स:
यह फोन भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Y9 2019 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा के रूप में अपग्रेड हुआ है। यह फ्रेम की टॉप-लेफ्ट साइड से पॉप-अप होता है। फोन में Notchless डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स दिए गए हैं, इससे व्यूइंग अनुभव अच्छा रहेगा। Huawei के इस लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन में 6.59 इंच FHD+ LCD फुल व्यू डिस्प्ले के साथ 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन में 2.2GHz ओक्टा-कोर किरिन 710F चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Y9 Prime 2019 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाईड-एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा 16MP का है। प्राइमरी कैमरा 6P लेंस के साथ आता है, जिससे ब्रैट फोटोज आती हैं। फोन के पॉवर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। Y9 Prime 2019 एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है। हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Offer & Availability
हुवावे Y9 प्राइम 2019 की कीमत 15,990 रुपए है जो इसके सिंगल 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। यह एमरल्ड ग्रीन, स्पायर ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अमेजन पर इसकी बिक्री 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें सिर्फ इसके एक्सक्लूसिव कस्टमर्स ही भाग ले सकेंगे। रेग्युलर कस्टमर्स के लिए 8 अगस्त से बिक्री शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन-पे से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा जबकि एसबीआई कार्ड होल्डर को 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1500 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और 6 महीने के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन दिया जाएगा। अमेजन डॉट इन के अलावा फोन को ऑफलाइन स्टोर पर भी बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स इसकी प्री-बुकिंग देश के बड़े रिटेल स्टोर से 5 अगस्त को कर सकेंगे। प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को हुवावे स्पोर्ट बीटी हेडफोन और 15600 एमएएच पावरबैंक (इनकी कुल कीमत 4598 रुपए है) मुफ्त दिया जाएगा।
ये मोबाइल Realme X & Oppo K3 को कड़ी चुनौती दे सकता है क्योंकि ये मोबाइल उनसे 1000 सस्ता है।