Realme XT Vs Redmi 8 Pro Which is Best

Highlights
* स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आएगा रियलमी एक्सटी
* नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है रेडमी नोट 8 प्रो में
* Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 mAh की है Realme XT में 4000 mAh हैं

48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन मार्केट में बाढ़ सी आ गई है। अब कंपनियों की नज़र 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फीचर पर है। Xiaomi ने इस हफ्ते ही अपने घेरलू मार्केट में Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। रेडमी ब्रांड का यह हैंडसेट चार रियर कैमरों से लैस है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। रेडमी नोट 8 प्रो का डिज़ाइन बिल्कुल ही नया है। रेडमी नोट 7 प्रो की तुलना में हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को भी अपग्रेड किया गया है। चार रियर कैमरे के अलावा यह फोन हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ आता है। देखा जाए तो यह मार्केट में उपलब्ध 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अकेला फोन है। वैसे, रियलमी ब्रांड ने भी अपने 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले हैंडसेट रियलमी एक्सटी से पर्दा उठा लिया है। मार्केट में इन दोनों हैंडसेट की भिड़ंत होगी। क्योंकि रियलमी एक्सटी में भी 64 मेगापिक्सल कैमरा है और इसके साथ चार रियर कैमरे भी हैं।

Redmi Note 8 Pro और Realme XT में कौन बेहतर?
Redmi Note 8 Pro VS Realme XT: Price
रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होगा। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। हैंडसेट के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल क्रमशः 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) और 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में बिकेंगे। रेडमी नोट 8 प्रो को पर्ल व्हाइट, आइस इमराल्ड और इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे रंग में लाया जाएगा।

रियलमी एक्सटी की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। क्योंकि इसे अभी तक व्यवसायिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन Realme XT की कीमत भी Redmi 8 Pro के आसपास ही होगी जो 15000 हो सकती है।

Redmi Note 8 Pro VS Realme XT: Specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है।

रेडमी नोट 8 की तरह रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। प्रो वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Third Party Image Reference

Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।

रियलमी ब्रांड का अगला फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

अब बात कैमरा सेटअप की। रियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। अभी सिर्फ पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कंपनी सिल्वर विंग व्हाइट वेरिएंट भी ला सकती है। फोन में एंड्रॉयड 9 पाई में कलरओएस 6 पर चलेगा।

दोनों ही मोबाइल दमदार Specifications के साथ आते है इंडिया में इनकी Price क्या होगी इससे ही पता चल पाएगा कि कौन सा मोबाइल बाजी मारता है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram