Samsung Galaxy A70s to get launched at the end of September,design and Specifications leaked

Samsung Galaxy A70s को हाल ही में गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया था। इसे वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। यह इशारा है कि फोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। अब सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के डिज़ाइन और अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस हैंडसेट गैलेक्सी ए70 का अपग्रेड होगा। नए फोन में प्रिज़्म ग्रेडिएट डिज़ाइन और वाटरड्रॉप नॉच होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी मिली है।

Third party Image reference


Samsung Galaxy A70s specifications
टीना पर सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को SM-A7070 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें फोन तीन रियर कैमरे और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ नज़र आ रहा है। इस फोन के बैकपैनल पर दिए गए प्रिज़्म डिज़ाइन की झलक हमें हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के प्रिज़्म क्रश वॉयलेट वेरिएंट में मिल चुकी है। फ्रंट पैनल पर फोन में वाटरड्रॉप नॉच होगा।
Samsung Galaxy A70s की टीना लिस्टिंग से मुताबिक, यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 164.2×76.7×7.9 मिलीमीटर होगा। Samsung के इस फोन को हाल ही में गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया था।

खबर यह भी है कि Samsung इस महीने के अंत तक अपने सैमसंग गैलेक्सी ए70एस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के दो वेरिएंट हो सकते हैं और इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए70एस कंपनी का पहला फोन होगा जो 64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। सैमसंग अपने इस फोन में ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram