Redmi Note 8 Pro Launching 16th October in India

Redmi India ने ट्विटर पर ऐलान किया कि कंपनी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा। टीज़र पोस्टर में एक इनफिनिटी साइन है जिसे फ्लिप करने पर 8 नंबर नज़र आता है। यह इशारा है कि रेडमी नोट 8 प्रो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। पोस्टर में यूएफएस स्टोरेज, प्रो गेमिंग, सुपर रिजॉल्यूशन और क्वाड कैमरा सेटअप का ज़िक्र है। चीन में लॉन्च इवेंट के बाद ही मनु कुमार जैन ने पुष्टि कर दी थी कि रेडमी नोट 8 प्रो 8 हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। एक तरह से कंपनी ने अपना वादा निभाया है। फिलहाल, रेडमी नोट 8 को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है।

Redmi Note 8 Pro को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्विटर पर इस फोन के लिए #64MPQuadCamBeast हैशटैग का इस्तेमाल किया है। फोन को सबसे पहले अगस्त महीने में चीनी मार्केट में उतारा गया था। लॉन्च के बाद ही शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बताया था कि रेडमी नोट 8 प्रो को भारत में दो महीने में टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरे होने के बाद पेश कर दिया जाएगा। बता दें कि रेडमी नोट 8 प्रो में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ हीलियो जी90टी प्रोसेसर है।
Redmi Note 8 Pro की भारत में कीमत क्या होगी? इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है। उम्मीद है कि रेडमी नोट 8 प्रो की भारतीय कीमत इसी के आसपास होगी। याद रहे कि चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होता है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। हैंडसेट के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल क्रमशः 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) और 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में बिकते हैं।

Third Party Image Reference

Redmi Note 8 Pro specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ गेमिंग कंट्रोलर को भी बेचेगी।

रेडमी नोट 8 की तरह रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। प्रो वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram