दोस्तो
Realme 1 और Realme U1 यूज़र को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगा है। Realme इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने पुष्टि की है कि रोलआउट जारी कर दिया गया है लेकिन अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। Realme ने बताया कि अपडेट जल्द यूज़र तक पहुंच जाएगा। Realme U1 यूज़र ने उनके डिवाइस पर आए अपडेट के स्क्रीनशॉट को फोरम पर साझा किया है। Realme 1 और Realme U1 को इस महीने की शुरुआत में कलरओएस 6 बीटा अपडेट मिला था और पर्याप्त टेस्टिंग के बाद अब अंतत: अपडेट को बैच बनाकर जारी कर दिया गया है। बीटा यूज़र के लिए अपडेट का साइज़ 130 एमबी है, लेकिन जो यूज़र बीटा वर्जन पर नहीं है उनके लिए अपडेट फाइल का साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है।
बदलाव की बात करें तो Realme 1 और Realme U1 को मिले एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट के साथ स्टेट्स बार में नए नोटिफिकेशन आइकन, नया नेविगेशन जेस्चर, कलरओएस लॉन्चर के लिए ऐप ड्रावर, राइडिंग मोड और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है।
इसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल के लिए नया यूआई, एआई बोर्ड के लिए अपडेट यूआई और डिफॉल्ट थीम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा, कलरओएस 6 के साथ नाइटस्केप मोड, HAL3 सपोर्ट, Realme गेम सेंटर और Realme कम्युनिटी ऐप को जोड़ा गया है। HAL3 स्पोर्ट्स से अब आप Google Camera भी Install कर सकते हो इस Camera में Night Singh, Portrait, Slow Motion, Camera, Video work करता है। लिंक नीचे दी है ।
आपको पता ही होगा कि one plus Mobile का कितनी अच्छा फोटो लेता है। आप भी अपने Realme मोबाइल में ColorOS 6 अपडेट के बाद ये इन्स्टल कर सकते हैं। आप Realme की devices जिसमे Cam2API enable है उन साभि में ये इन्स्टल कर सकते हैं । इसमें कुछ features working है । जैसे कि Portrait, Slow Motion, Nigh Scape and Pro Mode लेकिन विडियो work नहीं करता। यहाँ आप one plus का watermark use कर सकते हो। तो फिर जल्दी से ये कमाल का इन्स्टल कर लो लिंक नीचे है। Aasha hai apko mera ye 1st Blog jarur pasand aaya hoga milte hai fir agale Blog me. Jai Hind
1st Link
https://www.jiocloud.com/s?t=3aa277584e9f4becbd8760
2nd Link
https://drive.google.com/file/d/1dwyYk_L8RVrIq1oqa-4hvMAyYZm3A43C/view?usp=drivesdk
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.