Jio Fiber Preview Offer यूज़र्स के लिए आया माइग्रेशन प्लान, जानें खासियतें

Jio Fiber Migration Plan के तहत, ग्राहकों को सात दिनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। 50 जीबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा माइग्रेशन प्लान के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
[ख़ास बातें
Jio ने सितंबर महीने में Jio Fiber को किया था व्यवसायिक तौर पर लॉन्च
Jio Fiber ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये का है
Jio Fiber Migration Plan 7 दिनों के लिए वैध है
अब तक जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले Jio Fiber यूज़र्स को एक माइग्रेशन प्लान मिल रहा है जिसमें उन्हें तेज स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। Jio Fiber Migration Plan 7 दिनों के लिए वैध है। इसका मतलब है कि सात दिन पूरे होने के बाद Jio Fiber Preview Offer इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के पास पेड प्लान चुनने का विकल्प होगा या फिर वो इस ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को अलविदा कह सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि अभी कुछ दिन पहले ही Reliance Jio ने जियो फाइबर के नए ग्राहकों के लिए प्रिव्यू ऑफर को बंद करने का फैसला किया था।

जियो फाइबर माइग्रेशन प्लान के तहत, ग्राहकों को सात दिनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड से 50 जीबी डेटा मिलेगा। 50 जीबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा माइग्रेशन प्लान के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यह जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है जिन्होंने इस ब्रॉडबैंड सेवा को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च होने से पहले इस्तेमाल करना शुरू किया था।

यूज़र्स को अपनी तरफ से माइग्रेशन प्लान को एक्टिव नहीं करना होगा। बल्कि Jio की ओर से मैसेज भेजकर इसे एक्टिवेट किए जाने की जानकारी दी जा रही है।
Jio Fiber ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये का है। ब्रॉन्ज़ प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डेटा मिलता है। टेलीकॉम कंपनी के पास 849 रुपये का सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये का डायमंड प्लान, 3,999 रुपये का प्लेटिनम प्लान और 8,499 रुपये का टाइटेनियम प्लान है।

बीते महीने जियो द्वारा 6 नए डेटा वाउचर्स लॉन्च करने की खबर आई थी। जियो वेबसाइट के मुताबिक, कुल 6 डेटा वाउचर्स को डेटा वाउचर्स सेक्शन में लाइव किया गया है। इन डेटा वाउचर्स को देखने के लिए जियो फाइबर के मौज़ूदा अकाउंट से लॉग इन करना होगा। 101 रुपये के रीचार्ज पर 20 जीबी डेटा दिया जाएगा और 4,001 रुपये में 2 टीबी डेटा उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 251 रुपये, 501 रुपये, 1,001 रुपये और 2,001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।

Don’t Forget To Share This Article with Your Friends and Please Subscribe Our Push Notification to Get Notified When We Post A New Amazing Article. 
You Can Also Subscribe Our YouTube Channel. ATUL TECH BAZAAR

Thanks for Visit. 
Atul Tech Bazaar

https://www.youtube.com/c/atultechbazaar

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram