Reliance Jio की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को 5 सितंबर को व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह जानकारी Reliance Industries की आम सालाना बैठक में कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी ने दी। जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को बीते साल ही लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी तक इसकी बीटा टेस्टिंग हो रही थी। Jio Fiber Broadband सेवा की कीमत 700 रुपये से शुरू होगी। Jio Gigafiber Broadband कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए वॉयस कॉल हमेशा के लिए मुफ्त रहेगा।
ख़ास बातें
जियो फाइबर कनेक्शन के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
जियो फाइबर ब्कनेक्शन कई कंटेट प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा
Jio Fiber कनेक्शन के साथ जुड़ेगी फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी स्क्रीनिंग सेवा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने बताया कि करीब एक साल पहले जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च किया गया था। इस दौरान कंपनी को देशभर के 1600 शहरों से करीब डेढ़ करोड़ रजिस्ट्रेशन मिले। कंपनी ने करीब 5 लाख घरों को अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा से जोड़ा है। यानी 5 लाख घरों में जियो की इस सेवा की टेस्टिंग चल रही है। अब जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा 5 सितंबर से आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा कीमत और ऑफर्स
जियो की इस इंटरनेट सेवा की कीमत 700 रुपये से शुरू होगी और यह 10,000 रुपये तक जाएगी। जियो गीगाफाइबर कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा पाएंगे। रोमिंग कॉल्स बेहद ही किफायती दर पर उपलब्ध होंगे। मुकेश अंबानी ने बताया है कि कीमतों का विस्तृत ब्योरा 5 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके अलावा Jio Fiber का सालाना प्लान चुनने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक एचडी/4K एलईडी टीवी और 4के सेट-टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा।
अगर बात फिक्स्ड लाइन इंटरनेशनल वॉयस कॉलिंग की करें तो मुकेश अंबानी ने सबसे कम कीमत में इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए फिक्स्ड लाइन रेट की घोषणा भी की है। यूएस और कनाडा के लिए अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग पैक को केवल 500 रुपये में उतारा गया है। आम बैठकक के दौरान मुकेश अंबानी ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि जियो गीगाफाइबर प्लान के साथ OTT ऐप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन, संभवतः Hotstar Premium और Netflix शामिल हो सकता है।
प्रीमियम जियो फाइबर ग्राहक जिस दिन फिल्म रिलीज़ होगी उसी दिन फिल्म को देख पाएंगे, कंपनी ने इस सर्विस को Jio First-Day-First-Show नाम दिया है लेकिन यह सर्विस 2020 के मध्य में लॉन्च होगी। जियो फाइब सब्सक्राइबर को Jio Postpaid Plus सर्विस भी मिलेगी।
अगर बात फिक्स्ड लाइन इंटरनेशनल वॉयस कॉलिंग की करें तो मुकेश अंबानी ने सबसे कम कीमत में इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए फिक्स्ड लाइन रेट की घोषणा भी की है। यूएस और कनाडा के लिए अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग पैक को केवल 500 रुपये में उतारा गया है। आम बैठकक के दौरान मुकेश अंबानी ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि जियो गीगाफाइबर प्लान के साथ OTT ऐप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन, संभवतः Hotstar Premium और Netflix शामिल हो सकता है।
प्रीमियम जियो फाइबर ग्राहक जिस दिन फिल्म रिलीज़ होगी उसी दिन फिल्म को देख पाएंगे, कंपनी ने इस सर्विस को Jio First-Day-First-Show नाम दिया है लेकिन यह सर्विस 2020 के मध्य में लॉन्च होगी। जियो फाइब सब्सक्राइबर को Jio Postpaid Plus सर्विस भी मिलेगी।