Oppo F15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Oppo ने दी जानकारी

Oppo का कहना है कि Oppo F15 स्लीक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके Oppo F सीरीज़ के फोन सेल्फी केंद्रित होते हैं। इसके आधार पर ओप्पो एफ15 में बेहद ही पावरफुल फ्रंट कैमरे दिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।


Oppo F15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Oppo ने दीी Oppo F15 स्लीक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके Oppo F सीरीज़ के फोन सेल्फी केंद्रित होते हैं। इसके आधार पर ओप्पो एफ15 में बेहद ही पावरफुल फ्रंट कैमरे दिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

Oppo F15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Oppo ने दी जानकारी
सालपनी एफ-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि भारत में जल्द ही Oppo F15 को लॉन्च किया जाएगा। नाम से साफ है कि ओप्पो एफ15 मार्केट में Oppo F11 और Oppo F11 Pro की जगह लेगा। इन फोन को मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। ओप्पो एफ15 बेहद ही स्लीक और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आएगा। लेकिन कंपनी ने अभी फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टीज़र इमेज से किनारों से फोन के डिज़ाइन का अनुमान लगाया जा सकता है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अभी Oppo F15 के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। लेकिन “kick-off 2020 with a new sleek F series smartphone” जैसे शब्दों के इस्तेमाल से साफ है कि कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर अगले साल लॉन्च कर सकती है। ओप्पो एफ15 को भारत में 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि ओप्पो एफ11 सीरीज़ के दोनों अगले साल मार्च महीने में एक साल पूरा कर देंगे। यानी अपग्रेड का वक्त आ चुका ह

Oppo का कहना है कि Oppo F15 स्लीक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके Oppo F सीरीज़ के फोन सेल्फी केंद्रित होते हैं। इसके आधार पर ओप्पो एफ15 में बेहद ही पावरफुल फ्रंट कैमरे दिए जाने की उम्मीद की जा सकती है। Oppo द्वारा साझा किए गए टीज़र इमेज में फोन किनारे से नज़र आ रहा है। प्रतीत होता है कि फोन के किनारों पर मेटालिक फ्रेम होगा। यहीं पर पावर बटन भी है जिसकी फिनिश मेटालिक फ्रेम जैसी ही है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram