Oppo K5 को चीनी मार्केट में 10 अक्टूबर को उतारा जाएगा। यह जानकारी चीनी कंपनी ने एक वीबो पोस्ट जारी करके दी। नया ओप्पो फोन चार रियर कैमरों से लैस होगा। यह ग्रेडिएंट बैकपैनल और 3डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फिलहाल, घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट के लिए रजिस्ट्रेशन का आगाज हो गया है। लेकिन इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। ओप्पो के5 के स्पेसिफिकेशन पहले लीक हो चुके है |
वीबो पर जारी किए गए आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक, ओप्पो के5 को चीन में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि चीन में इसी दिन ओप्पो रेनो ऐस को भी लॉन्च किया जाएगा।
वीबो पर जारी किए गए टीज़र से पुष्टि हुई है कि ओप्पो के5 में चार रियर कैमरे होंगे। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंकेडरी सेंसर व एक वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा टीज़र में ग्रेडिएंट फिनिश और 3डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के अलावा तीन कलर वेरिएंट की झलक मिली है।
पता चला है कि ओप्पो के5 एफ/ 1.8 लेंस और ईआईएस सपोर्ट वाले 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सेंसर के साथ आएगा। इसमें 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। यह भी जानकारी मिली है कि नए फोन में एआई से लैस कई कैमरा फीचर्स भी होंगे। इस बीच ओप्पो के5 को टीना पर लिस्ट किया गया है। यहां पर PCNM00 मॉडल नंबर के साथ फोन के स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है।
Oppo K5 specifications
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo K5 एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स क्वाड रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। हमने 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के बारे में पहले ही बताया है।
Oppo का यह फोन 3,920 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट है। फोन का डाइमेंशन 158.7×75.2×8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
वीबो पर हाल ही में जानकारी लीक हुई थी कि ओप्पो के5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।