PUBG Lite आ गया 491MB का गेम 2GB RAM को Support करेगा

भारतीय यूज़र अब गूगल प्ले स्टोर से पबजी मोबाइल लाइट को डाउनलोड कर सकते हैं। गेम मुफ्त है। टेनसेंट गेम्स के मुताबिक, गेम को अनरियल इंजन 4 के साथ बनाया गया है। इसी तकनीक का इस्तेमाल पबजी मोबाइल के लिए होता है। लेकिन लाइट गेम को 2 जीबी से कम रैम वाले हैंडसेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसके अलावा गेम में छोटा मैप है जो 60 खिलाड़ियों के लिए है, जबकि पबजी मोबाइल 100 खिलाड़ियों के लिए मैप के साथ आता है।

Third Party Image Reference

PUBG Mobile Lite को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। करीब महीने भर पहले ही पबजी लाइट का पीसी बीटा वर्ज़न भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब टेनसेंट गेम्स ने भारत में पबजी मोबाइल का लाइट वर्ज़न उपलब्ध करा दिया है। करीब साल भर पहले फिलिपिंस में गूगल प्ले पर पबजी मोबाइल लाइट को उपलब्ध कराया गया था। ज्ञात हो कि PUBG Mobile Lite को कमज़ोर स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।

पबजी मोबाइल लाइट में खिलाड़ियों को सिर्फ दो सर्वर विकल्प मिलेगा। जबकि पबजी मोबाइल में यह 6 है। गेम मोड्स की संख्या भी 2 तक सीमित है। इसके अलावा फर्स्ट पर्सन प्ले के लिए भी लाइट वर्ज़न में सपोर्ट नहीं है।

Third Party Image Reference

पबजी मोबाइल लाइट को लॉन्च करने के साथ गेम को अपडेट भी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट “RPG-7” नाम का नया हथियार, “Buggy” नाम की नई गाड़ी और तीन नए लोकेशन के साथ आता है। लेटेस्ट अपडेट के बाद क्लासिक मोड में खिलाड़ियों की संख्या 60 हो गई है। पहले इसकी सीमा 40 थी।

टेनसेंट गेम्स का कहना है कि इंस्टॉलेशन पैक 400 एमबी का है। लेकिन डाउनलोड करने पर गेम साइज़ 491 एमबी का है।

पबजी मोबाइल लाइट में मोबाइल गेमर्स का इनहांस्ड एम असिस्ट, नया विनर पास, बुलेट ट्रेल एडजस्टमेंट और एक्सटेंडेड टाइम टू किल जैसे फीचर मिलेंगे।

आप PUBG Lite नीचे दिए लिंक से Download कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tencent.iglite

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram