Redmi 8A to get launched in India on 25th Sep 2019

रेडमी 8ए लॉन्च होने वाला है और भारत में इस आगामी हैंडसेट को 25 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा शाओमी ने किया। नया स्मार्टफोन कंपनी की लोकप्रिय रेडमी ए सीरीज़ का अगला हैंडसेट होगा। रेडमी इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट के मुताबिक, यह वाटरड्रॉप नॉच से लैस होगा। बता दें कि कंपनी ने इस साल मई महीने में ही रेडमी 7ए को उतारा था और रेडमी 8ए इसी का अपग्रेड है। Xiaomi ने अभी तक रेडमी 8ए के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। इस फोन में एचडी+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ज़ारी किए गए ट्वीट में रेडमी 8ए लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ है। ट्वीट में एक तस्वीर भी इस्तेमाल की गई है जिसमें एक फोन बेहद ही पतले बेज़ल और वाटरड्रॉप नॉच के साथ नज़र आ रहा है। इसके अलावा रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच बैटरी होने की ओर भी इशारा मिला है।


Redmi 8A price in India (अनुमान)
रेडमी ए परिवार में रेडमी 8ए की पहचान रेडमी 7ए के अपग्रेड के तौर पर होगी। यह स्मार्टफोन संभवतः आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत रेडमी 7ए के लॉन्च प्राइस 5,999 रुपये के आसपास ही होगी।
Redmi 8A specifications (अनुमान)
Xiaomi ने अभी तक रेडमी 8ए के किसी अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि,इंटरनेट पर रेडमी 8ए के कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। ऐसा रेडमी 8ए के कथित टीना लिस्टिंग से संभव हुआ है। जहां पर M1908C3IC मॉडल नंबर के साथ एक रेडमी फोन को लिस्ट किया गया है। पहले इसे रेडमी 8 माना जा रहा था।

टीना लिस्टिंग के मुताबिक, , डुअल सिम वाला Redmi 8A फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.217 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के तीन वेरिएंट हैं- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी।

इसी तरह से स्टोरेज के भी तीन वेरिएंट हैं- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। इसके अलावा यूज़र्स 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे। रेडमी 8ए के डुअल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टीना लिस्टिंग में Redmi 8A को 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। यह इशारा कंपनी के ट्वीट से भी मिला है। फोन का डाइमेंशन 156.3×75.4×9.4 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram