Redmi K30 में हो सकता है 60 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा

Redmi K सीरीज का यह फोन 6.66 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा.

ख़ास बातें
रेडमी के सीरीज का यह फोन भारत में भी हो सकता है लॉन्च
4,500 एमएएच बैटरी और 27 वॉट चार्जिंग के साथ आएगा Redmi K30
Redmi K30 में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होने की जानकारी
Redmi K30 को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है लेकिन इस फोन का प्रचार अभी से जोरों-शोरों पर है। बता दें कि रेडमी के30 के डिजाइन की झलक मिलने और फोन की डुअल मोड 5जी क्षमता के उजागर हो जाने के बाद Redmi ब्रांड के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस फोन के कैमरा को लेकर दिलचस्प जानकारी देने की खबर है। रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने कहा है कि इस फोन में ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले इमेज सेंसर के साथ आने वाला पहला फोन होगा। हालांकि, विबिंग ने मेगापिक्सल काउंट और सेंसर की कंपनी को लेकर विस्तार से कुछ नहीं बताया है।

Redmi K30 फोन के बारे में विबिंग ने कहा कि इस फोन में दुनिया का पहला हाई रिजॉल्यूशन सेंसर होगा। हालांकि यह सेंसर सैमसंग का 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर नहीं हो सकता, क्योंकि यह पहले ही Mi Note 10 (Mi CC9 Pro) में इस्तेमाल हो चुका है। ऐसे में नए 60 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स686 सेंसर होने की संभावना बढ़ जाती है, जो अब तक व्यावसायिक तौर उपलब्ध किसी फोन का हिस्सा नहीं बना है।
कयासों का बाज़ार पहले से रेडमी के30 में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने के दावों को लेकर गर्म है। लेकिन यह रिजॉल्यूशन के मामले में Samsung के 64 मेगापिक्सल के सेंसर से थोड़ा कमतर है ,जिसे Realme XT में देखा गया है। इस महीने की शुरुआत में क्वालकॉम कैमरा लाइब्रेरी में “phoenix_imx686” नाम से एक फोन को लिस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यह फोन रेडमी के30 ही है। जो इस ओर इशारा करता है कि फोन में 60 मेगापिक्सल का सोनी का आईएमएक्स686 सेंसर होगा।

खबर है कि रेडमी के30 के स्टैंडर्ड 4जी वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट, 6 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। Redmi K सीरीज का यह फोन 6.66 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी होगी। साथ ही इस फोन में 4500 एमएएच बैटरी और 27 वाट चार्जिंग की सुविधा रहेगी।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram