Redmi Note 8 Launching 29th August with 4 Rear Cameras & 48 MP Primary Sensor, Realme 5 Pro Killer ?

Redmi Note 8 के बारे में जानकारी इंटरनेट पर सामने आई है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीज़र से साफ है कि फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। याद रहे कि रेडमी नोट 7एस को मार्केट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था। इसके अलावा रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने रेडमी नोट 8 के कैमरा सैंपल साझा किए हैं। साफ हो गया है कि रेडमी नोट 8 सीरीज़ के इस फोन में भी चार रियर कैमरे होंगे, रेडमी नोट 8 प्रो की तरह। लेकिन इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
लू विबिंग ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो रेडमी नोट 8 के कैमरे के दम-खम को दिखाते हैं। तस्वीरों को देखकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि रेडमी नोट 8 ने रात में बेहतरीन तस्वीरें लीं। डिटेल की भी कोई कमी नहीं थी। विबिंग ने यह भी बताया कि रेडमी नोट 8 सीरीज़ में सुपर नाइट सीन मोड होगा जो यूज़र्स को कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा ।

Third Party Image Reference

शाओमी के रेडमी ब्रांड ने वीबो पर ऐलान किया कि रेडमी नोट 8 हैंडसेट चार रियर कैमरों के साथ आएगा। ये वर्टिकल पोज़ीशन में होंगे। इनके बगल में डुअल एलईडी फ्लैश भी होगा। पोस्ट से पता चलता है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, सुपर वाइड-एंगल सेंसर, डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और सुपर मैक्रो लेंस होगा।
इसके अलावा रेडमी के वीबो अकाउंट से पुष्टि की गई है कि रेडमी नोट 8 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। इसके साथ एड्रेनो 610 जीपीयू, थर्ड जेनरेशन एआईई आर्टिफिशियल इंजन, हेक्सागॉन 686 डीपी और हेक्सागॉन वेक्टर एक्सटेंशन होगा।

Third Party Image Reference
Third Party Image Reference

बता दें कि कंपनी रेडमी नोट 8 सीरीज़ से 29 अगस्त को पर्दा उठाएगी। Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का रियर सेंसर, हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 4,500 एमएएच की बैटरी दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है।

Realme 5 Pro भी ऐसी ही features के साथ launch हुआ है अब देखना ये हैं कि क्या नोट 8 रियलमी 5 Pro को तक्कर दे पाता है या नहीं।

2 thoughts on “Redmi Note 8 Launching 29th August with 4 Rear Cameras & 48 MP Primary Sensor, Realme 5 Pro Killer ?”

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram