Redmi Note 8 Pro & Redmi Note 8 Coming with MediaTek Helio G90 T & Helio G90 Processor


Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. Redmi K20 और Redmi K20 Pro के बाद क्या अब कंपनी 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है?

Xiaomi का सब ब्रांड Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि Redmi जल्द ही 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने भी कैमरा सैंपल पोस्ट किया है जो Redmi के 64 megapixel कैमरे से ली गई है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कौन सा स्मार्टफोन होगा. लेकिन कंपनी ने हाल ही में Redmi का फ्लैगशिप लॉन्च किया तो मुमकिन है ये उससे कम कीमत का होगा.

Redmi K20, K20 Pro लॉन्च हो चुके हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 8 Pro को कंपनी 64 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च करेगी. क्योंकि Redmi Note 7 Pro के साथ कंपनी ने 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया था. इसलिए Redmi Note 8 Pro मे 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी.

अभी हाल ही में मिडियाटेक के दो नये chipsets हिलियो G90 & G90T launch हुए हैं और अब ये लीक है कि जल्द ही ये processor Redmi Note 8 & Redmi Note 8 Pro में देखने को मिल सकते हैं। यानि रेडमी नोट 8 में हेलियो 90 और रेदमी नोट 8 Pro में हीलियो G90T वाला Processor देखने को मिल सकता है क्योंकि ये 64 MP को support करता है। इस मोबाइल की कीमत 20 हजार के अंदर हो सकती है और ये अगस्त के अंत में आ सकता है।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram