Samsung Galaxy M30s Launching 18 Sep in India, 6000mAh Battery & Powerful Gaming Processor

Samsung Galaxy M30s Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी एम30एस से संबंधित कई लीक सामने आ चुके हैं और अब हैंडसेट की आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा हो गया है। गैलेक्सी एम30एस को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, ई-कॉमर्स साइट Amazon ने इस बात से पर्दा उठाते हुए Samsung Galaxy M30s के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी बनाई है। अलग से बने पेज पर Samsung Galaxy M30 के अपग्रेड वर्जन के डिज़ाइन, बैटरी क्षमता और कैमरा सेटअप के बारे में पता चला है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को एंड्रॉयड एंटरप्राइज लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया है जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। आइए अब आपको बताते हैं कि अमेजन से गैलेक्सी एम30एस के बारे में क्या पता चला है।

Third party image reference

Samsung Galaxy M30s लॉन्च डेट, समय, भारत में कीमत (उम्मीद)
Amazon पर सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के लिए अलग से बने पेज पर इस बात का जिक्र है कि स्मार्टफोन 18 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन इंडिया की माइक्रोसाइट और सैमसंग इंडिया न्यूजरूम पर हो सकती है। पिछले महीने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को सूत्रों ने बताया था कि सैमसंग सितंबर के मध्य तक गैलेक्सी एम30एस को लॉन्च कर सकती है।

याद करा दें कि सैमसंग ने इस साल जनवरी में गैलेक्सी एम-सीरीज़ के अंतर्गत Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च किया था। वहीं, दूसरी ओर, गैलेक्सी एम30 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy M30s Price in India की बात करें तो पिछले सप्ताह इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि भारत में गैलेक्सी एम30एस की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Samsung Galaxy M30s specifications
अमेजन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के लिए बनी माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला है कि फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। कुछ समय पहले लीक से भी इस बात का पता चला था। माइक्रोसाइट से यह भी पता चला है कि फोन में तीन रियर कैमरे होंगे, इसमें से कम से कम एक सेंसर _8 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

कुछ समय पहले लीक से इस बात का पता चला था कि हैंडसेट 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। लिस्टिंग से इस बात का भी संकेत मिला है कि फोन में नए पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।

लीक में दावा किया गया था कि फोन में एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेजन इंडिया पर अलग से बने पेज़ से फोन के डिज़ाइन की भी झलक मिली है, फोन में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ यू आकार का नॉच है। वहीं फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Samsung Galaxy M30s की एंड्रॉयड एंटरप्राइज लिस्टिंग की बात करें तो फोन में 6.4 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वाई-फाई एलायंस साइट पर मॉडल नंबर SM-M307F के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को लिस्ट किया गया था, लिस्टिंग से इस बात का पता चला था कि फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-बैंड सपोर्ट के साथ वाई-फाई 802.11एसी कनेक्टिविटी दी जाएगी।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram