सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s और Samsung Galaxy M10s लॉन्च किए हैं। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30एस 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं और प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह वाकई में सैमसंग गैलेक्सी एम30 अपग्रेडेड वर्ज़न है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी ए10एस को गैलेक्सी एम10 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। नए फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है।


Samsung Galaxy M30s, Galaxy M10s price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए30एस की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। गैलेक्सी एम30एस की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक हैंडसेट को अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। फोन ओपल ब्लैक, पर्ल व्हाइट और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम10एस का एक मात्र वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इसके 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। गैलेक्सी एम10एस की भी बिक्री 29 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

Galaxy M10s specifications
डुअल-सिम गैलेक्सी एम10एस में 6.40 इंच का एचडी+ (720 x 1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884बी प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.9 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। गैलेक्सी एम10एस में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बता दें कि 29 सितंबर को ही अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आगाज होगा। बताया गया है कि गैलेक्सी एम30एस और गैलेक्सी ए10एस की मौज़ूदा कीमतें त्योहारी सीज़न के लिए हैं।

Samsung Galaxy M30s specifications
डुअल-सिम गैलेक्सी एम30एस में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।


गैलेक्सी एम30एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह एफ/ 2.0 अपर्चर वाले लेंस के साथ आता है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की स्टोरेज 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकेगी। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram