Mi TV 4X 65-Inch, Mi TV 4X 43-Inch, Mi TV 4X 50-Inch, Mi TV 4A 40-Inch: शाओमी ने आज Smart Living 2020 इवेंट के दौरान अपनी मी टीवी रेंज का विस्तार करते हुए चार नए मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। मी टीवी 4एक्स 65 इंच, मी टीवी 4एक्स 43 इंच, मी टीवी 4एक्स 50 इंच और मी टीवी 4ए 40 इंच मॉडल को उतारा गया है। Xiaomi ने अपने पैचवॉल को भी Netflix सपोर्ट के साथ अपग्रेड किया है, इतना ही नहीं शाओमी ने Mi Soundbar के ब्लैक वेरिएंट को भी उतारा है।
Mi TV 4X 65-inch, 50-inch, 43-inch, Mi TV 4A 40-inch price in India, लॉन्च ऑफर्स
मी टीवी 4एक्स (65 इंच) मॉडल की इंट्रोडक्टरी कीमत 54,999 रुपये है, इस मॉडल की सेल कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा Flipkart पर होगी। दूसरी ओर, भारत में मी टीवी 4एक्स (43 इंच) मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है और मी टीवी 4ए (40 इंच) मॉडल को भारत में 17,999 रुपये में बेचा जाएगा। मी टीवी 4एक्स (50 इंच) मॉडल की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक इसे Amazon.in और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे।
मी टीवी 4एक्स (65 इंच) मॉडल को छोड़कर सभी नए मी टीवी मॉडल की बिक्री 29 सितंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मी टीवी 4एक्स (65 इंच) मॉडल 29 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये नए टीवी मॉडल जल्द मी होम और ऑफलाइन पार्टनर पर भी मिलने लगेंगे।
नए Mi TV मॉडल पर लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो छह महीने का सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को Airtel Xstream Fibre का एक महीने का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों के लिए 1,200 रुपये का एक्सक्लूसिव कंटेट ऑफर भी है जो Zee5, Sun Nxt, ShemarooMe, EpicOn, Eros Now और Hungama Play के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है।
Mi TV 65 inch specifications
ये नया टीवी फ्लैगशिप मी टीवी मॉडल है जो प्रीमियम मेटल बिल्ड और 0.43 इंच बेजल के साथ उतारा गया है। मी टीवी 4एक्स (65 इंच) मॉडल में शाओमी का विविड पिक्चर इंजन सपोर्ट भी है। यह ब्राइटनेस, कलर, कॉन्ट्रास्ट और सेचुरेशन के सही मापदण्ड का चुनाव करता है जिससे विविड इमेज रिजल्ट प्रदान किया जा सके। इसके अलावा टीवी अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi ने अपने इस लेटेस्ट मी टीवी मॉडल में रिएलिटी फ्लो इंजन दिया है। Mi TV 4X 65 इंच में कंटेंट के स्मूथनेस को एडजस्ट करने के लिए विभिन्न लेवल भी हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मी टीवी 4एक्स 65 इंच मॉडल में 4K यूएचडी (3840×2160 पिक्सल) 10 बिट डिस्प्ले है जो एचडीआर10 सपोर्ट करता है।
इस मी टीवी में क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए55 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। टीवी में चार-ड्राइवर स्पीकर सिस्टम है जिसमें अलग से दो वूफर और दो ट्वीटर्स हैं जो 20 वॉट ऑडियो प्रदान करते हैं। इसके अलावा डीटीएस-एचडी और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट है, कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है।
मी टीवी 4एक्स 65 इंच मॉडल एंड्रॉयड पाई पर आधारित पैचवॉल 2.0 पर चलता है। कस्टम स्किन Amazon Prime Video और Netflix जैसे ओटीटी ऐप्स के साथ आता है। नए पैचवॉल वर्जन में लाइट थीम है। इसके अलावा टीवी में लाइव न्यूज इंटीग्रेशन है जो एक सिंगल स्क्रीन पर रियल-टाइम न्यूज अपडेट प्रदान करेगा।
Mi TV 4X 43 इंच और 50 इंच मॉडल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
मी टीवी 4एक्स 65 इंच मॉडल के साथ Xiaomi ने मी टीवी 4एक्स 43 इंच और मी टीवी 4एक्स 50 इंच मॉडल को लॉन्च किया है। दोनों ही मॉडल 4K एचडीआर 10 बिट डिस्प्ले, 20 वॉट स्पीकर्स और पैचवॉल 2.0 के साथ आते हैं। दोनों ही नए टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट है।
Mi TV 4A 40 इंच मॉडल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
किफायती कीमत में टीवी की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए शाओमी ने मी टीवी 4ए 40 इंच मॉडल को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह मी टीवी फुल-एचडी डिस्प्ले पैनल स्पोर्ट और 20 वॉट स्पीकर्स के साथ आता है जो डीटीएस-एचडी सपोर्ट करता है। नए टीवी मॉडल में पैचवॉल 2.0 इंटरफेस के साथ गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी है। इसके अलावा एंड्रॉयड टीवी डेटा सेवर फीचर को दिया गया है, इस फीचर की मदद से यूज़र मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर 3X अधिक वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे।
Mi Soundbar Black variant price in India
मी टीवी मॉडल के अलावा शाओमी ने आज इवमेंट में मी साउंडबार के ब्लैक वेरिएंट से भी पर्दा उठा दिया है, इसकी कीमत 4,999 रुपये है। नया वेरिएंट भी 8 स्पीकर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स, एस/पीडीआईएफ और ऑप्टिकल कैबल जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे।