Realme Upcoming Mobile में होगा 64MP कैमरा सेंसर और 4 Rear Camera, भारत में होगा सबसे पहले लॉन्च

Realme Mobiles ने कंफर्म किया है कि जल्द ही 64 मेगापिक्सल से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के CEO माधव सेठ ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो 64 मेगापिक्सल Samsung GW1 सेंसर से ली गई है। यह फोटो लैंडस्केप में ली गई है। वहीं, यह दावा किया गया है कि इस सेंसर से लैस स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Samsung ने इस सेंसर को मोबाइल कैमरा के लिए इंडस्ट्री का Highest Resolution सेंसर बताया है।

Credit Twitter

Samsung GW1 सेंसर होगा मोबाइल में यह 1/1.72-इंच सेंसर और 1.6-माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ आता है। इस सेंसर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह सेंसर लो-लाइट में 16 माइक्रोन पिक्सल साइज की फोटो खींचने में सक्षम है। यह Samsung की टेट्रासेल तकनीक पर काम करता है। यह सेंसर 100db तक के रियल-टाइम HDR को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस सेंसर से 1080p स्लो-मोशन वीडियो को भी कैप्चर किया जाता है। यह नया सेंसर किसी भी दूसरे सेंसर के मुकाबले मोबाइल डिवाइसेज में हाई-रेजोल्यूशन इमेज ऑफर करेगा ।

Third Party Image Reference

64 मेगापिक्सल ISOCELL Bright GW1 सेंसर कंपनी के 0.8μm-पिक्सल इमेज सेंसर लाइनअप का सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला सेंसर है। यह पिक्सल-मर्जिंग टेट्रासेल तकनीक पर काम करता है जिससे लो-लाइट में 16 मेगापिक्सल की इमेज ली जा सकेंगी। साथ ही ज्यादा रोशनी में 64 मेगापिक्सल की इमेज ली जा सकेंगी। यह 4 पिक्सल्स को एक में मर्ज कर किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, यह रियल-टाइम में हाइ डायनेमिक रेंज को 100 डेसिबल्स तक सपोर्ट करेगी।

ये मोबाइल 5G भी हो सकता है। भारत में ये मोबाइल अक्टूबर से पहले आ सकता है । इसकी कीमत 20-25 हजार रुपए तक हो सकती है। आशा करता हूं आपको ये ब्लाग पसंद आया होगा ।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram