Vivo Z1 Pro Launched, 14990 है कीमत, 11 July से Flipkart में मिलेगा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z1Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन की चर्चा पिछले दो महीने से थी और रोज नई-नई लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं, लेकिन आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Vivo Z1Pro को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।


Vivo Z1Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इस फोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है जिसमें नॉच नहीं है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है। ऐसे में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला Vivo Z1Pro पहला फोन है। इस प्रोसेसर की मदद से आप 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसके साथ वीवो ने शानदार परफॉर्मेंस के लिए मल्टी टर्बो, एआई टर्बो, कूलिंग टर्बो जैसे फीचर्स दिए हैं।
ग्राफिक्स के लिए इसमें आपको एड्रेनो 616 मिलेगा। इस फोन में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज दी गई है। यह फोन तीन वेरियंट में मिलेगा जिसमें पहला वेरियंट 4 जीबी रैम/64GB स्टोरेज वाला, दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला और तीसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है।


Vivo Z1Pro का कैमरा
वीवो जे1प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है, जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको एचडीआर और एआई सुपर वाइड एंगल मिलेगा।


Vivo Z1Pro की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स
वीवो जे1 प्रो के 4 जीबी रैम/64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। फोन की बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पमेंट करने पर 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram