Xiaomi Mi CC9 & CC9e 16000 में 48MP Camera

Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन 2 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे। फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी और इसके अधिकारियों ने नए टीज़र्स साझा किए हैं। इसमें मी सीसी9 के रियर पैनल और रिटेल बॉक्स की झलक मिली है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि Xiaomi Mi CC9 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा। नए टीज़र्स में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई है।


Xiaomi और उसके सीईओ ली जून ने वीबो पर मी सीसी9 की कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें फोन का रियर पैनल नज़र आ रहा है। फोन ग्रेडिएंट ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर तीन कैमरों वाला सेटअप है। ये बायीं तरफ वर्टिकल पोज़ीशन में मौज़ूद हैं। कोई रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद नहीं है। संभवतः यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है। किनारे टैपर्ड हैं ताकि ग्रिप बेहतर रहे। निचले हिस्से पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है।
एक अलग पोस्ट में Xiaomi CC के प्रोडक्ट मैनेजनर लाउ वी ने Weibo पर Mi CC9 के रिटेल बॉक्स को साझा किया। बॉक्स का डिज़ाइन बेहद ही सिंपल है। आगे की तरफ रंगीन ‘CC’ के लोगो ने जगह ली है।
Mi CC9 और Mi CC9e कंपनी की नई ‘CC’ स्मार्टफोन सीरीज़ के शुरुआती हैंडसेट होंगे। Mi CC9 ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है। आगे कोई नॉच भी नहीं होगा।

Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e के कई वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराए जा सकते है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि इस सीरीज़ की शुरुआत कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) होगी। मी सीसी9 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन में 6.39 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 4,000 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर शामिल हैं।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Twitter
YouTube
Instagram